PBKS vs MI, Narendra Modi Stadium Pitch Stats & Records: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस IPL 2025 के दूसरे क्वालीफायर से पहले जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (Credit: Wikipedia)

Punjab Kings vs Mumbai Indians: पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का क्वालिफायर 2 मुकाबला 1 जून(रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि जो भी टीम यहां जीतेगी, वह सीज़न 18 के ग्रैंड फिनाले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले मोटेरा गुजरात स्टेडियम या सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, 1982 में खोला गया था और यह अहमदाबाद, भारत में स्थित है. यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 1,32,000 है. इस स्टेडियम में दो प्रमुख छोर अदानी पवेलियन एंड और जीएमडीसी एंड हैं. पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मैच में बारिश बिगड़ेगी खेल, जानिए कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम

गुजरात और आईपीएल फ्रेंचाइज़ी गुजरात टाइटंस की यह घरेलू जमीन है. यहां आधुनिक फ्लडलाइट्स की सुविधा है और इसकी देखरेख क्यूरेटर बगीरा ठाकुर के अधीन होती है. भारत में होने वाले कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेज़बानी यह मैदान कर चुका है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL आंकड़ा और रिकार्ड्स 

कुल मैच खेले गए: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 42 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. यह मैदान गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है और हाल के वर्षों में कई अहम मुकाबलों की मेज़बानी कर चुका है.

 

पहले बल्लेबाज़ी कर जीतने वाले मैच:  यहां पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 21 बार जीत हासिल की है, जो दर्शाता है कि यह पिच शुरुआती बल्लेबाज़ी के लिए भी अनुकूल है.

 

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर जीतने वाले मैच: दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए भी टीमों ने बराबर 21 मुकाबले जीते हैं, जिससे यह साबित होता है कि यह मैदान संतुलित है और दोनों पारियों में अवसर मौजूद रहते हैं.

 

टॉस जीतकर मैच जीतने की संख्या: टॉस जीतने के बाद सिर्फ 19 बार ही टीमें मैच जीत सकी हैं, जो यह दर्शाता है कि टॉस बहुत अधिक निर्णायक भूमिका नहीं निभाता.

 

टॉस हारकर मैच जीतने की संख्या: टॉस हारने के बावजूद 23 मुकाबलों में जीत हासिल करना बताता है कि यहां टॉस का प्रभाव सीमित है और रणनीति व प्रदर्शन अधिक मायने रखता है.

 

औसत पहला पारी स्कोर: इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने पर औसतन 167 रन बनते हैं, जो एक प्रतिस्पर्धी स्कोर माना जा सकता है, विशेष रूप से टॉप ऑर्डर की भूमिका अहम होती है.

 

सबसे बड़ा टीम स्कोर: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैदान पर 243/5 रन बनाकर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया है, जो बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल परिस्थितियों को दर्शाता है.

 

सबसे कम टीम स्कोर: इसी मैदान पर गुजरात टाइटंस ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मात्र 89 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जो यह दर्शाता है कि पिच में गेंदबाज़ों को खासकर नई गेंद से भी पर्याप्त मदद मिल सकती है.

मोस्ट रन: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में शुभमन गिल का नाम शीर्ष पर है. उन्होंने इस मैदान पर अब तक 25 पारियों में 1157 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाज़ी औसत 52.59 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 160.36 है, जो टी20 क्रिकेट में एक आक्रामक और प्रभावशाली बल्लेबाज़ी शैली को दर्शाता है. इस दौरान उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 129 रन रहा है। शुभमन गिल ने यहां कुल 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं.

मोस्ट विकेट: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में मोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने इस मैदान पर 15 पारियों में कुल 29 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी इकॉनमी 8.40 की रही है, जो टी20 फॉर्मेट के हिसाब से संतुलित मानी जाती है. मोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 5 विकेट पर 10 रन रहा है. उन्होंने इस मैदान पर दो बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लिए हैं.

बेस्ट बल्लेबाजी: अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल के नाम रहा है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 60 गेंदों में 129 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ कई शानदार चौके-छक्के लगाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था.

बेस्ट गेंदबाजी: आईपीएल 2024 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का कारनामा गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा ने किया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज़ 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उनकी इस घातक गेंदबाज़ी ने मुंबई की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी और मैच को एकतरफा बना दिया था.