CSK vs DC IPL 2025 Preview: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 का 17वां मुकाबला 5 अप्रैल(शनिवार) को चेन्नई(Chennai ) के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में भारतीय समयानुसार(IST) दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम लगातार जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, वहीं रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पिछली हार के बाद वापसी करने के इरादे से उतरेगी. यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने दर्ज की दूसरी जीत, यहां देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

चेन्नई की शुरुआत इस सीजन कुछ खास नहीं रही है. टीम ने अब तक खेले गए तीन में से दो मुकाबले गंवाए हैं और केवल एक में जीत हासिल की है. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और ओपनर रचिन रविंद्र के अलावा बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिसे दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले सुधारने की जरूरत है. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और वे लगातार तीसरी जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

सीएसके बनाम डीसी आईपीएल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड(CSK vs DC Head-To-Head Record in IPL): चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें चेन्नई ने 19 बार जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

सीएसके बनाम डीसी आईपीएल 2025 की प्रमुख खिलाड़ी(CSK vs DC IPL 2025 Key Players To Watch Out): रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, मिशेल स्टार्क, रवींद्र जडेजा, फाफ डु प्लेसिस, नूर अहमद ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है और कभी मैच के परिणाम को पलट सकते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(CSK vs DC Mini Battle): CSK के विस्फोटक बल्लेबाज रचिन रविंद्र और DC के विकेटटेकर गेंदबाज मिशेल स्टार्क के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, फाफ डु प्लेसिस बनाम नूर अहमद भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास संतुलित बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है, जो चेपॉक की परिस्थितियों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

सीएसके बनाम डीसी आईपीएल 2025 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 का 17वां मुकाबला 5 अप्रैल(शनिवार) को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार(IST) दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका टॉस शाम 03:00 PM को होगा.
सीएसके बनाम डीसी आईपीएल 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आधिकारिक प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. जो जियो और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के विलय के बाद दर्शक आईपीएल मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) आईपीएल 2025 मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार ऐप पर यह मैच लाइव उपलब्ध होगा, जहां प्रशंसक मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर सीएसके बनाम डीसी मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
सीएसके बनाम डीसी आईपीएल 2025 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर्स

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद

सीएसके के लिए इम्पैक्ट प्लेयर्स: शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉनवे, शेख रशीद, सैम कुरेन

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

डीसी के लिए इम्पैक्ट प्लेयर्स: करुण नायर, आशुतोष शर्मा, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय