नई दिल्ली, 27 जनवरी 2021. बीसीसीआई चीफ (BCCI Chief) और भारतीय टीम के सफल कप्तान रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है. दादा की तबियत खराब होने के चलते उन्हें कोलकाता (Kolkata) के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है. खबर है कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली को अस्पताल में एडमिट किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के कोलकाता के अपोलो अस्पताल में एडमिट होने की पुष्टि करते हुए बताया कि सीने में दर्द होने के बाद बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. यह भी पढ़ें-Sourav Ganguly Health Update: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली क्लीनिकली फिट, डॉक्टर ने कहा- कल जाएंगे अपने घर
ANI का ट्वीट-
सीने में दर्द होने के बाद बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/a3wAoYU8QC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2021
गौर हो कि सौरव गांगुली की कुछ दिन पहले एंजियोप्लास्टी हुई है. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती थे और यही उनका इलाज चला था. वे अस्पताल में 2 जनवरी को एडमिट हुए थे, जबकि उन्हें 7 जनवरी को वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिली थी. ऐसे में दादा की तबियत फिर बिगड़ने से उनके फैन्स सहित सभी चाहनेवाले चिंतित हैं.