BAN W vs NEP W, ICC Women's U19 T20 World Cup, 2025 Scorecard: अंडर19 महिला टी20 विश्व कप में बांग्लादेश ने नेपाल को 5 विकेट से हराया, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
बांग्लादेश अंडर 19 बनाम नेपाल अंडर 19 (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Bangladesh Women's Under-19 Team vs Nepal Women's Under-19 Team Match Scorecard: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप( ICC Under-19 Women's T20 World Cup) 2025 के चौथे मैच में बांग्लादेश महिला अंडर-19 टीम ने नेपाल महिला अंडर-19 टीम को 5 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. यह मुकाबला शनिवार, 18 जनवरी 2025 को यूटीडी-यूकेएम क्रिकेट ओवल, बंगी में खेला गया. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया है, जबकि नेपाल को अपने अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. यह भी पढ़ें: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आज होगा धाकड़ आगाज, यहां जानें भारत में कहां और कैसे देखें टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग ऑनलाइन

नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन बांग्लादेश की धारदार गेंदबाजी के सामने उनकी पारी लड़खड़ा गई. नेपाल की पूरी टीम 18.2 ओवर में मात्र 52 रन पर ऑलआउट हो गई. नेपाल की ओर से सना प्रवीन ने 32 गेंदों में 19 रन बनाए, जबकि अन्य कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका. बांग्लादेश की गेंदबाजी में जान्नातुल माओआ ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट झटके. उनके अलावा, मस्त अनीसा अख्तर सोबा और फाहोमिदा चोया ने भी 1-1 विकेट लिया.

52 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. पहले तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम दबाव में थी, लेकिन सादिया इस्लाम (16 रन) और कप्तान सुमैया अख्तर (12 रन) ने टीम को संभाला. अंत में अफिया अशिमा एरा ने नाबाद 9 रन बनाकर बांग्लादेश को 13.2 ओवर में जीत दिलाई. नेपाल की गेंदबाजी में रचना चौधरी, रिया शर्मा, सीमाना केसी और पूजा महतो ने 1-1 विकेट लिए.