Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज 3 नवंबर से होगा. इस बीच वनडे और टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैच बाहर हुए बाबर आजम (Babar Azam), नसीम शाह (Naseem Shah) और शाहीन शाह अफरीदी (shaheen Shah Afridi) की आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी हुई है. इन तीनों खिलाड़ियों को वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है. Mohammad Rizwan Replace Babar Azam As Pakistan White-Ball Captain: पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान को बनाया नया वाइट बॉल कप्तान, बाबर आजम की हुई छुट्टी
इसके अलावा विकेटकीपर हसीबुल्लाह और अराफात मिन्हास को वनडे और टी20 दोनों में टीम में शामिल किया गया है. वहीं आमिर जमाल और सईम अयूब को सिर्फ वनडे टीम में शामिल किया गया. टी20 टीम दोनों खिलाड़ी मौका नहीं मिला है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 4 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैच से बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया गया था. चलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में बाबर आजम के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसे हैं बाबर आजम के आंकड़े
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने पहला वनडे मुकाबला साल 2017 में खेला था. अब तक बाबर आजम ने 10 वनडे खेले हैं. इस दौरान बाबर आजम ने 10 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 67.33 की औसत से 606 रन बनाए हैं. इस बीच बाबर आजम के बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. बाबर आजम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है. बाबर आजम ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड (906 रन) के खिलाफ बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में भी कमाल के हैं बाबर आजम के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया में बाबर आजम ने 5 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसकी 5 पारियों में 56.40 की औसत से बाबर आजम 282 रन बनाए हैं. बाबर आजम के बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है. बाबर आजम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है. साल 2024 में बाबर आजम अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेले हैं. साल 2023 में बाबर आजम ने 25 वनडे खेले थे. इस दौरान बाबर आजम ने 46.30 की औसत से 1,065 रन बनाए थे. बाबर आजम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रन था.
वनडे टीम की कप्तानी छोड़ी बाबर आजम
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजी बाबर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी है. बाबर आजम ने 43 वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान की कप्तानी की हैं. इस दौरान बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने 26 मुकाबले जीती हैं, जबकि 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं, 1 मैच टाई रहा हैं. बतौर कप्तान बाबर आजम ने 43 पारियों में 60.76 की औसत से 2,370 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर आजम के बल्ले से 8 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं. बाबर आजम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा है.
कुछ ऐसा रहा है बाबर आजम का वनडे करियर
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए 117 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान बाबर आजम ने 114 पारियों में 13 बार नाबाद रहते हुए 5,729 रन बनाए हैं. बाबर आजम की औसत 56.72 की रही है. इस बीच बाबर आजम के बल्ले से 19 शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट बाबर आजम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम बाबर आजम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.