
Australia Women's National Cricket vs England Women's National Cricket Team Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की महिला एशेज 2025 (Womens Ashes, 2025) में तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 17 जनवरी(शुक्रवार) को होबार्ट (Hobart) के बेलेरिव ओवल (Bellerive Oval) में खेला जा रहा हैं. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 308/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज एश्ले गार्डनर ने शानदार शतक लगाया और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. निंजा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, इंग्लैंड पहले कर रही गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ओपनर फोएबी लिचफील्ड (15 रन) और कप्तान एलिसा हीली (15 रन) ने टीम को धीमी शुरुआत दी, लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर ऑस्ट्रेलिया को दबाव में ला दिया. एलिसे पेरी (2 रन) जल्दी आउट हो गईं, जिसके बाद बेथ मूनी (50 रन) और एश्ले गार्डनर (102 रन) ने पारी को संभाला. एश्ले गार्डनर ने 102 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 100.0 के स्ट्राइक रेट से शतक पूरा किया. वहीं, ताहलिया मैक्ग्रा ने 55 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और जॉर्जिया वेयरहैम ने 38 रन बनाकर अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरे. ऑस्ट्रेलिया की पारी में 10 अतिरिक्त रन भी शामिल हुए.
ऑस्ट्रेलिया के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे, लेकिन एश्ले गार्डनर और ताहलिया मैक्ग्रा की साझेदारी ने टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया. ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट खोकर 50 ओवर में गंवाए और टीम ने 308 रनों का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड की गेंदबाजों में लौरन बेल और नट सिवर-ब्रंट ने 2-2 विकेट लिए, जबकि चार्ली डीन ने भी 2 विकेट झटके. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया और टीम को एक विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया. 309 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, और उन्हें यह लक्ष्य हासिल करने के लिए मजबूत शुरुआत की जरूरत होगी. ऑस्ट्रेलिया के स्पिन और पेस अटैक के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजों को टिककर खेलना होगा.