
Australia Women's National Cricket vs England Women's National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की महिला एशेज 2025 (Womens Ashes, 2025) में तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 17 जनवरी(शुक्रवार) को होबार्ट (Hobart) के बेलेरिव ओवल (Bellerive Oval) में खेला जा रहा हैं. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. इंग्लैंड पहले गेंदबाजी कर रही. ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच अब तक कुल 87 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 85 में से 59 वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड ने महज 24 मुकाबले अपने नाम किए है. एक मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा रहा है. इसे इतना पता चलता है ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में खेलने का एडवांटेज भी मिल सकता है. यह भी पढ़ें: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कांटे की टक्कर देने उतरेगी इंग्लैंड की टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने जीता टॉस
Alyssa Healy delegates the coin flipping duties as Australia win the toss and bat in the third ODI #Ashes #AUSvENG pic.twitter.com/J3zsTs1awn
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 16, 2025
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Australia opt to bat first in Hobart as they look to sweep the ODI series and take a big step towards retaining the Women's Ashes
The hosts bring in Georgia Wareham in for Darcie Brown, England are unchanged
Ball-by-ball: https://t.co/XHGKIPNcJF #AUSvENG | #WAshes | #Ashes pic.twitter.com/t0Zy20M7h8
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 16, 2025
ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: फ़ोबे लिचफ़ील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट
इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: माया बाउचियर, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), नैट साइवर-ब्रंट, डेनिएल व्याट-हॉज, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फ़िलर, लॉरेन बेल