Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 4th Test 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल 29 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला गया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 82 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. हालांकि मेजबान टीम की यह पारी 222 रन पर सिमट सकती थी अगर जसप्रीत बुमराह का पैर लाइन के बाहर नहीं गया होता. दरअसल चौथे दिन के आखिरी ओवर के चौथी गेंद पर नाथन लियोन स्लीप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए थे. लेकिन अंपायर ने बाद में इसे नो बॉल दे दिया क्योंकि बुमराह का पैर लाइन के बाहर गया था. इसके बाद अगली तीन गेंद पर नाथन लियोन ने 6 रन बटोर लिए. यह भी पढें: Australia vs India 4th Test 2024 Day 4 Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 228 रन, टीम इंडिया पर बनाई 333 रन की बढ़त; देखें स्कोरकार्ड
चौथा दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह निराश नजर आए. बुमराह इस ओवर की तीसरी गेंद भी नो बॉल फेकीं थी. वैसे चौथा दिन टीम इंडिया के लिए फील्डिंग में कुछ खास नहीं रहा. यशस्वी जायसवाल ने महत्वपूर्ण तीन कैच छोड़े. जिसका नतीजा दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया एक बड़ा स्कोर भारत को देने में सक्षम हो गई.
बुमराह की सिर्फ एक गलती के चलते ऑलआउट होने से बच गई आस्ट्रिलया
In the last over of Day Four, Jasprit Bumrah thought he taken the final wicket.
But it was called a no-ball. #AUSvIND pic.twitter.com/Yc9kjO3bVc
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2024
ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रनों की बढ़त
मुकाबले की बात करें तो चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 82 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. मेजबान टीम के पास 333 रनों की बढ़त है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिलहाल नाथन लियोन 54 गेंदों में 21 रन और स्टीवन स्मिथ 65 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं भारत की ओर से दूसरी पारी में अब तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके और रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला. फिलहाल पांचवें दिन टीम इंडिया को जल्दी एक 1 विकेट लेकर मेजबान टीम की पारी को समेटना होगा. वैसे यह मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ रहा है.
भारतीय पारी चौथे दिन 369 रन पर सिमटी
चौथे दिन की सुबह टीम इंडिया की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज की जोड़ी सिर्फ 11 रन ही जोड़ सकी. ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की बढ़त मिली. . भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने शतकीय पारी खेली. नीतीश कुमार रेड्डी ने 189 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रन बनाए.