Australia Beat England, Champions Trophy 2025 4th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त, जोश इंगलिस ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक; यहां देखें AUS बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 35 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के पर ले गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 47.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
Australia National Cricket Team vs England National Cricket Team, Champions Trophy 2025 4th Match Scorecard: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला आज यानी 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. यह ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफ़ी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया हैं. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला मैच था. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई स्टीव स्मिथ (Steven Smith) कर रहे हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. Australia vs England, Champions Trophy 2025 4th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 352 रनों का टारगेट, बेन डकेट ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
यहां देखें AUS बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड:
इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 43 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद बेन डकेट और जो रूट ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार ले गए.
इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 351 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 165 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान बेन डकेट ने 142 गेंदों पर 17 चौके और तीन छक्के लगाए. बेन डकेट के अलावा जो रूट ने 68 रन बनाए.
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया को बेन द्वारशुइस ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन द्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. बेन द्वारशुइस के अलावा एडम ज़म्पा और मार्नस लाबुशेन ने दो-दो विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 352 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 35 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के पर ले गए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 47.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंगलिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 120 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस धुआंधार पारी के दौरान जोश इंगलिस ने 86 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्के लगाए. जोश इंगलिस के अलावा एलेक्स कैरी ने 69 रन बटोरे.
वहीं, इंग्लैंड की टीम को स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड की बल्लेबाजी: 351/8, 50 ओवर (फिलिप सॉल्ट 10 रन, बेन डकेट 165 रन, जेमी स्मिथ 15 रन, जो रूट 68 रन, हैरी ब्रूक 3 रन, जोस बटलर 23 रन, लियाम लिविंगस्टोन 14 रन, ब्रायडन कार्स 8 रन, जोफ्रा आर्चर नाबाद 21 रन और आदिल राशिद नाबाद 1 रन.)
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी: (बेन द्वारशुइस 3 विकेट, एडम ज़म्पा 2 विकेट, 1 विकेट, मार्नस लाबुशेन 2 विकेट और ग्लेन मैक्सवेल 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी: 356/5, 47.3 ओवर (मैथ्यू शॉर्ट 63 रन, ट्रैविस हेड 6 रन, स्टीवन स्मिथ 5 रन, मार्नस लाबुशेन 47 रन, जोश इंगलिस नाबाद 120 रन, एलेक्स कैरी 69 रन और ग्लेन मैक्सवेल नाबाद 32 रन.)
इंग्लैंड की गेंदबाजी: (जोफ्रा आर्चर 1 विकेट, मार्क वुड 1 विकेट, आदिल राशिद 1 विकेट, लियाम लिविंगस्टोन 1 विकेट, ब्रायडन कार्स 1 विकेट).