Australia Womens National Cricket Team vs England Womens Cricket Team, 3rd T20I Match Pitch Report: महिला एशेज 2025 (Womens Ashes, 2025) में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 25 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड (Adelaide) के एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को डीएलएस के नियम के मुताबिक 6 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं. अब तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम अपना सम्मान बचाने के लिए उतरेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई ताहलिया मैकग्राथ (Tahlia McGrath) कर रहीं हैं. जबकि इंग्लैंड की कमान हीथर नाइट (Heather Knight) के हाथों में हैं. AUS W vs ENG W, 3rd T20I Match 2025 Key Players To Watch Out: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 185 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने सबसे ज्यादा नाबाद 48 रनों की तूफानी पारी खेली. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 186 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर महज 168 रन ही बना सकीं.
दोनों मुकाबले जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया जोश में है और महिला एशेज 2025 जीतने की राह पर निकल पड़ी है. हालांकि, इंग्लैंड के पास टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचने का मौका है. टीम के लिए चिंता का विषय यह हो सकता है कि इंग्लैंड लगातार दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहीं. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया और टी20 में बल्लेबाज़ों के शामिल होने और रन बनाने के साथ गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की ज़रूरत बढ़ गई है.
हेड टू हेड रिकार्ड्स (AUS W vs ENG W Head To Head Records)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. दोनों टीमों ने अब तक 42 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 25 मुकाबले अपने नाम की है. वही, इंग्लैंड मात्र 10 मैच जीत पाई है. जबकि, 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले बेनतीजा रहा हैं.
पिच रिपोर्ट (AUS W vs ENG W Pitch Report)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. मनुका ओवल पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को अच्छी मदद मिलती है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों शुरूआती ओवरों में काफी मदद मिल सकती हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिल सकता हैं. तेज गेंदबाज शुरुआती स्विंग के साथ पावरप्ले में फायदा उठा सकते हैं. इस ट्रैक पर पहले गेंदबाजी करना एक सही निर्णय साबित हो सकता है.
मौसम का हाल (Weather Report)
तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान एडिलेड में धबादल छाए रहने की पूरी संभावना हैं. मैच के दौरान बारिश की उम्मीद है. एडिलेड में धीमी हवाओं और 42% आर्द्रता के साथ तापमान 15°C के आसपास रहेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया: जॉर्जिया वोल, बेथ मूनी (विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट.
इंग्लैंड: मैया बाउचियर, डेनिएल व्याट-हॉज, सोफिया डंकले, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल.













QuickLY