AUS W vs ENG W 1st T20 2025 Scorecard: पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 199 रनों का टारगेट, बेथ मूनी ने खेली अर्धशतकीय पारी
Australia (Photo: @ESPNcricinfo)

Australia Women's National Cricket vs England Women's National Cricket Team 1st T20 2025 Scorecard: महिला एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला 20 जनवरी को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर बेथ मूनी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बेथ मूनी ने 51 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने ने 11 चौके लगाई। इसके अलावा जॉर्जिया वोल 21 रन, फ़ोबे लिचफ़ील्ड 25 रन और कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने 26 रन का योगदान दी.

यह भी पढें: SA20 2025: सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने डरबन सुपर जाइंट्स को छह विकेट से हराया, मार्को जानसेन और रिचर्ड ग्लीसन ने की शानदार गेंदबाजी

वहीं इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने फिर एक बारशानदार गेंदबाजी की. सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाई. जबकि लॉरेन बेल को 2 विकेट, फ्रेया केम्प को 1 विकेट और चार्ली डीन को 1 विकेट मिला.

फिलहाल इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 199 रन बनाने हैं, जो की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने इतना आसान नहीं होगा. दूसरी ओर, मेजबान टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.