मुंबई: कल यानी 12 अक्टूबर को आईसीसी वंद वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीमें आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला लखनऊ (Lucknow) में खेला जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था. चेन्नई (Chennai) में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. बहरहाल, इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली जीत का इंतजार है.
इस वर्ल्ड में साउथ अफ्रीकी टीम को पहले मुकाबले में जीत मिली थी. साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 102 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम लगातार दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी. फिलहाल, साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है. IND Beat AFG, World Cup 2023 Live Score Update: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से दी करारी शिकस्त, रोहित शर्मा ने खेली आतिशी पारी
लखनऊ की पिच रिपोर्ट
बता दें कि लखनऊ की पिच पर गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है. ईकाना स्टेडियम की विकेट पर स्पिनरों के लिए ठीक-ठाक मदद होती है. हालांकि, इसके अलावा बल्लेबाजों के लिए रन बनाना भी आसान हो जाता है. अगर बल्लेबाज शुरूआत के कुछ ओवर खेल लें तो उसके बाद बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं. इस विकेट पर दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं.
हेड टू हेड आंकड़ें
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक कुल 108 मैच हुए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 54 मैच जीते हैं. साउथ अफ्रीका का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.