मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अब अपने आखिर पड़ाव पर पहुंच गया है. कल टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में टकराएंगी. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 5 साल बाद हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2016 में भारत में हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी थी. ICC T20 World Cup 2021: दोनों सेमीफाइनल के आंकड़ों में गजब की समानता, यहां देखें AUS और NZ की जीत का पूरा नंबर गेम
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अबतक टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत सके हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 14 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की महज 5 मैच जीत सकी है. ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव की उम्मीद नहीं है. वहीं, न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर-
डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर लय में आ चुके हैं. डेविड वार्नर ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया हैं. वार्नर ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनो की बेहतरीन पारी खेली थी. वहीं इस वर्ल्ड कप में वार्नर ने अब तक 6 मैचों में 47.20 की औसत से 236 रन बनाए हैं. फाइनल मुकाबले में डेविड वार्नर पर सबकी निगाहें होंगी.
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जबरजस्त फॉर्म में हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया हैं. ट्रेंट बोल्ट ने 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. फाइनल मुकबले में ट्रेंट बोल्ट कोहराम मचा सकते हैं.
एडम जम्पा
एडम जम्पा भी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. अपनी गेंदबाजी से एडम जम्पा ने इस वर्ल्ड कप में अच्छे अच्छे बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी हैं. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया हे दिग्गज स्पिनर एडम जम्पा ने 6 मैचों में 12 विकेट झटके हैं. फाइनल मुकाबले में अगर एडम जम्पा चले तो न्यूजीलैंड को अकेले बैकफुट पर ला सकते हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड
केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, डैरिल मिचेल, मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी.
ऑस्ट्रेलिया
आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा.