Asia Cup Record: एशिया कप के इन रिकार्ड्स का टूटना बहुत मुश्किल, एमएस धोनी के नाम दर्ज हैं ये अनोखे रिकॉर्ड; आंकड़ों पर एक नजर
Asia Cup 2023 Schedule (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. इस बार एशिया कप में एशिया की 6 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी. टीम इंडिया (Team India) 7 बार एशिया कप पर कब्ज़ा कर चुकी है. इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) में होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉरमेट में आयोजित किया जाएगा. एशिया कप में कैसे ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जिनका टूटना काफी मुश्किल है.

एशिया कप के रिकार्ड्स पर एक नजर

एशिया कप के 50 ओवर फॉरमेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम दर्ज है. दोनों बल्लेबाजों ने साल 2012 में टीम इंडिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए 224 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई थी. IND vs WI 4th T20I: विराट कोहली का यह अनोखा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं तिलक वर्मा, बस करना होगा ये काम; यहां देखें आंकड़ें

एशिया कप के एक मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अंजता मेंडिस के नाम पर दर्ज है. साल 2008 के एशिया कप के फाइनल मुकाबले में अंजता मेंडिस ने टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महज 13 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. अंजता मेंडिस के घातक गेंदबाजी कर टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

बता दें कि इस रिकॉर्ड की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी का भी नाम दर्ज हैं. धोनी के नाम पर एशिया कप के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. 'कप्तान कूल' के नाम से मशहूर एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप में कुल 14 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया साल 2010 के एशिया कप का खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में जीती थीं.

एशिया कप के इतिहास में अभी तक एक मैच में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर दर्ज है. साल 2012 में खेले गए एशिया कप में किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर के मैदान पर 183 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. यह आज भी एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों की व्यक्तिगत पारी के तौर पर दर्ज है.

एशिया कप के इतिहास में बतौर विकेटकीपर सबसे डिसमिसल करने का रिकॉर्ड संयुक्त तौर पर एमएस धोनी और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम पर दर्ज है. दोनों दिग्गजों के नाम 36 शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा एशिया कप के एक सीजन में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा डिसमिसल करने का रिकॉर्ड भी एमएस धोनी के नाम दर्ज है. एमएस धोनी ने साल 2018 में हुए एशिया कप में 12 बल्लेबाजों का पवेलियन का रास्ता दिखाया था.