IND vs WI 4th T20I: विराट कोहली का यह अनोखा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं तिलक वर्मा, बस करना होगा ये काम; यहां देखें आंकड़ें
तिलक वर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) के तीसरे मुकाबले में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया अभी भी सीरीज में बरक़रार हैं. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार यानी 12 अगस्त हो खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से होगी.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबले 12 और 13 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, फ्लोरिडा में खेला जाएगा. इस दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के पास एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका होगा. Asia Cup 2023: जल्द हो सकता हैं एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, इन दिग्गजों को मिल सकता हैं मौका

तिलक वर्मा के पास विराट कोहली का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ का शानदार अवसर हैं. तिलक वर्मा किसी द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. इसके लिए तिलक वर्मा को 93 रन बनाने पड़ेंगे.

तिलक वर्मा ने पहले 3 मुकाबलों में बनाए 139 रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में टी20 डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने सीरीज के पहले 3 मैच में 69.50 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं. पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली.

इसके बाद दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए थे. इससे पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कोहली ने मार्च 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की घरेलू सीरीज में 231 रन बनाए थे.

टी20 इंटरनेशनल सीरीज में तिलक वर्मा ने बनाए ये रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी पहली 3 टी20 इंटरनेशनल पारियों में से हर मुकाबले में 30+ स्कोर बनाया हो. तिलक वर्मा अपनी अपनी पहली 3 टी20 इंटरनेशनल पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

तिलक वर्मा ने 3 पारियों में 139 रन बनाकर टीम इंडिया के विस्फोटक सूर्यकुमार कुमार की बराबरी कर ली है. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने अपनी पहली 3 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 172 रन बनाए थे. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर गौतम गंभीर हैं. गौतम गंभीर ने अपनी पहली तीन टी20 इंटरनेशनल पारियों में 109 रन हैं.