मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आखिरी सुपर फोर मुकाबला आज टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेला जा रहा हैं. बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं, टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. अब उसका फाइनल में श्रीलंका से मुकाबला होगा. टीम इंडिया के पास बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का अच्छा मौका है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगी. Ravindra Jadeja Completes 200 ODI Wickets: वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बने रवींद्र जड़ेजा, यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें
रविवार को टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हर हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेगी. बतौर कप्तान रोहित शर्मा का एशिया कप के वनडे फॉरमेट में शानदार रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है.
रोहित शर्मा ने जीते हैं सभी मुकाबले
बता दें कि एशिया कप के वनडे फॉरमेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 9 मुकाबले खेले हैं और 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है. एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. एशिया कप 2018 में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में हांगकांग को 26 रन से हराया था. इसके बाद अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा था. वहीं, तीसरे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट, चौथे मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट और फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था.
एशिया कप 2018 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
एशिया कप 2018 में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. रोहित शर्मा ने 5 मुकाबलों में 105.67 की औसत और करीब 94 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला था. उस सीजन टीम इंडिया के सलामी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. शिखर धवन ने 5 मुकाबलों में 68.40 की औसत और 102.09 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए थे.
राउंड-4 के आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में 5 बदलाव हुए हैं. इस बीच टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 265 रन बनाई. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबले जीतने के लिए 50 ओवर में 266 रन बनाने हैं.