Asia Cup 2025 Super 4 Points Table Updated With Net Run Rate: आखिरी सुपर-4 मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर जारी रखा अजेय सफ़र, एशिया कप पॉइंट्स टेबल में देखें बाकि टीमों का हाल
Asia Cup 2025 Super Four Points Table Updated Live: एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद अब सुपर 4 मुकाबले खेले जा रहें हैं. इस बार मेज़बानी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पास है. भारतीय की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने 2023 में खेले गए पिछले सीजन के फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. बता दें कि 2023 का टूर्नामेंट वनडे (50 ओवर) फॉर्मेट में खेला गया था, जबकि 2025 का सीजन टी20 फॉरमेट में होगा. इससे पहले 2022 में खेला गया टी20 एशिया कप श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर जीता था. इस बार एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा ली थीं, जो कि पहले के छह की तुलना में दो अधिक हैं. इससे उभरती हुई क्रिकेट टीमें एक बड़ा मंच पाने में सफल होंगी. यह भी पढ़ें: सुपर ओवर में भारत ने जीता श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मुकाबला, पथुम निसांका की शतकीय पारी गई बेकार, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा हैं. यह तीसरी बार है, जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा. इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें नजर आएंगी. पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे. इन आठ टीमों को चार-चार की टीमों में दो ग्रुप में बांटा गया.
ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद ग्रुप ए से टीम इंडिया और पाकिस्तान, ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की की हैं. सुपर-4 चरण 20 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगा. सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे, जबकि 23 सितंबर को होने वाला पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का मुकाबला अबू धाबी के ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में होगा. फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में होगा.

एशिया कप 2025 सुपर 4 अंक तालिका (Asia Cup 2025 Super Four Points Table Updated With Net Run Rate)

टीम मैच जीते हारे टाई बिना परिणाम (NR) प्वाइंट्स नेट रन रेट (NRR)
भारत (Q) 3 3 0 0 0 6 +0.913
पाकिस्तान (Q) 3 2 1 0 0 4 +0.329
बांग्लादेश (E) 3 1 2 0 0 2 -0.831
श्रीलंका (E) 3 0 3 0 0 0 -0.418

एशिया कप 2025 सुपर-4 का फॉर्मेट

इस चरण का प्रारूप काफी सरल है. सुपर-4 में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम तीन-तीन मैच खेलेगी और अंत में अंक तालिका की शीर्ष दो टीमें सीधे फाइनल में जगह बनाएंगी. यानी सेमीफाइनल का कोई चरण नहीं होगा. पिछली बार भारत ने 2023 में एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) जीतकर खिताब अपने नाम किया था, जबकि 2022 में टी20 एशिया कप का खिताब श्रीलंका ने जीता था.

एशिया कप 2025 सुपर-4 का प्रसारण कैसे देखें?

भारतीय दर्शकों के लिए एशिया कप 2025 मैच का आधिकारिक प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर होगा. यह मैच Sony Sports टीवी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं, एशिया कप 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. दर्शकों को लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए SonyLIV का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है.

 नोट: एशिया कप 2025 के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.