एशिया कप 2020: भारत के एतराज के बाद पाकिस्तान से छिनी मेजबानी, अब श्रीलंका, दुबई या बांग्लादेश में होगा टूर्नामेंट 
टीम इंडिया (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच चल रहे तनाव के चलते सितंबर महीने में पाक में होने वाले एशिया कप 2020 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार भारत के एतराज के बाद पाकिस्तान से एशिया कप 2020 की मेजबानी छिन गई है. जानकारी के अनुसार अब एशिया कप श्रीलंका (Sri Lanka), दुबई (Dubai) या बांग्लादेश (Bangladesh) में खेला जा सकता है. आर्टिकल 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है.

एशिया कप 2020 कहां खेला जाएगा इसे लेकर अब तक कोई खबर सामने नहीं आयी है. वैसे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को एशिया कप 2020 की मेजबानी सौंपी गई थी. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इस मसले पर कोई बयान सामने नहीं आया है. जिससे इसकी औपचारिक पुष्टि हो सके कि एशिया कप कहा होने जा रहा है. एशिया कप इस साल टी-20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है. यह भी पढ़े-Asia Cup 2020: ACC ने 2020 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौपीं, टीम इंडिया नहीं खेलेगी टूर्नामेंट!

ज्ञात हो कि भारत-पाकिस्तान के बीच अंतिम द्विपक्षीय सीरीज  2012 में खेली गई थी. उस दौरान पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान से अनुरोध करते हुए कहा है कि मौजूदा सुरक्षा कारणों के चलते मैच के वेन्यू को बदल दिया जाए. इसके साथ ही यह टूर्नामेंट आगामी टी-20 विश्व कप के लिए एक अच्छी तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.