Asia Cup 2020: एशिया कप 2020 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करेगा. इस खबर की पुष्टि सिंगापुर में एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) की बैठक में हुई. इसी एलान के साथ इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम के खेलने पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी. इसका कारण भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर पनपे तनाव और राजनैतिक संबंधों में पड़ी दरार को माना जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले साल 2018 में दुबई में खेले गए एशिया कप में टीम इंडिया ने विराट कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए बांग्लादेश को हराकर इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया था.
ज्ञात हो कि साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद से पाकिस्तान में एक भी द्विपक्षीय सीरीज और इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेली गई है. हालांकि, पिछले साल वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान में जाकर तीन मैचों की T20 सीरीज खेली थी. बता दें कि लगभग एक दशक से पाकिस्तान में कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट नहीं खेला गया है. यहां तक कि 2011 के वर्ल्ड कप की मेजबानी भी पाकिस्तान से छीन ली गई थी.