Bangladesh To Skip Pakistan Tour? भारत-पाक तनाव के बीच वाइट पाकिस्तान दौरे पर संशय, बांग्लादेश ने की  वाइट बॉल सीरीज के लिए UAE दौरे की पुष्टि
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Bangladesh National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: बांग्लादेश क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा फिलहाल अनिश्चितता के घेरे में है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अब तक पाकिस्तान दौरे को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं लिया है. हालांकि, बीसीबी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने जरूर जाएगी. बांग्लादेश टीम UAE सीरीज़ के बाद यदि पाकिस्तान नहीं जाती है, तो पीसीबी के लिए यह एक बड़ा झटका होगा. वहीं बीसीबी को भी अपनी टीम की तैयारी और अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं के बीच संतुलन साधना होगा. अब सभी की निगाहें बीसीबी के उस अंतिम फैसले पर टिकी हैं जो पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी और दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर कोई स्थायी निर्णय सामने आएगा. कभी नहीं जाएंगे पाकिस्तान! PSL में विदेशी खिलाड़ियों ने झेली दहशत, भारत-पाक तनाव के बीच एयरपोर्ट पर रो पड़े खिलाड़ी

UAE में दो टी20 मुकाबलों की पुष्टि

बीसीबी की ओर से जारी बयान के अनुसार, बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम 17 और 19 मई को UAE के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. यह सीरीज़ पहले से तय कार्यक्रम का हिस्सा है और इसके बाद टीम को सीधे पाकिस्तान के लिए रवाना होना था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव ने इस योजना को अस्थायी रूप से रोक दिया है. बीसीबी ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता और तैयारी के तहत, बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम UAE दौरे पर दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी. यह सीरीज़ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगले सप्ताह शुरू होगी."

पाकिस्तान दौरे पर अभी फैसला लंबित

पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज़ 25 मई से शुरू होनी थी. लेकिन अब बीसीबी ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान दौरे को लेकर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. बोर्ड का कहना है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ लगातार संपर्क में हैं और खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

बीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) पाकिस्तान दौरे को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ निरंतर संपर्क में है. बीसीबी यह दोहराना चाहता है कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति का पूरी तरह से मूल्यांकन करने के बाद ही दौरे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा."

भारत-पाक तनाव के चलते मुश्किल में दौरा

फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक और सीमा तनाव के चलते दोनों देशों में क्रिकेट गतिविधियां रुकी हुई हैं. ऐसे में बांग्लादेश का पाकिस्तान जाना मुश्किल नजर आ रहा है. सुरक्षा को लेकर पहले भी कई बार विदेशी टीमें पाकिस्तान दौरे से पीछे हट चुकी हैं. इस बार भी स्थिति गंभीर बनी हुई है, और बीसीबी किसी भी तरह की जल्दबाज़ी से बचना चाहता है.