Ellyse Perry Milestone: एलिस पेरी ने विमेंस क्रिकेट के इतिहास में जोड़ा नया अध्याय, 7000 रन और 300 विकेट लेने का किया ऐतिहासिक कारनामा
Ellyse Perry (Photo: @ESPNcricinfo)

India Women's National Cricket Team vs Australia Women's National Cricket Team: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 8 दिसंबर(रविवार) को ब्रिसबेन(Brisbane) के एलन बॉर्डर फील्ड(Allan Border Field) में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया की महान ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में इतिहास रचते हुए महिला क्रिकेट में एक ऐसा मुकाम हासिल किया, जिसे आज तक कोई नहीं छू सका. इस मुकाबले में पेरी ने 75 गेंदों पर 105 रनों की विस्फोटक पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को 371 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. यह भी पढ़ें: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 122 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 से अजय बढ़त

इस शतकीय पारी के साथ ही एलिसे पेरी ने महिला क्रिकेट में 7000 रन और 300 विकेट का अद्वितीय रिकॉर्ड बनाया. यह कारनामा उनसे पहले किसी भी महिला खिलाड़ी ने हासिल नहीं किया. पेरी ने अब तक 7080 रन बनाए हैं और 330 विकेट अपने नाम किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 928 रन और 39 विकेट हैं, वनडे में 4064 रन और 165 विकेट, जबकि टी20 में 2088 रन और 126 विकेट दर्ज हैं.

2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली एलिसे पेरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ताकत और स्थायित्व का प्रतीक हैं. अपनी फिटनेस और हरफनमौला खेल से उन्होंने यह साबित किया है कि वह टीम की रीढ़ हैं. पेरी अगले 4-5 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकती हैं और उनका अगला लक्ष्य 10,000 रन का आंकड़ा पार करना होगा.

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 122 रनों की बड़ी जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. पेरी और जॉर्जिया वोल की शतकीय पारियों के दम पर मेजबान टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसका भारत के पास कोई जवाब नहीं था. भारतीय टीम 249 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें ऋचा घोष का संघर्ष भी टीम को हार से नहीं बचा सका. तीन मैचों की इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 11 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम के पास अब सम्मान बचाने का आखिरी मौका होगा.