India National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Stats: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज़ (T20 Series) का तीसरा मुकाबला 14 दिसम्बर(रविवार) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम(Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 07:00 PM से खेला जाएगा. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA), धर्मशाला दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में शुमार किया जाता है. 1457 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह स्टेडियम अपनी पृष्ठभूमि में दिखाई देने वाली बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वत श्रृंखला के कारण दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है. 2003 में खुला यह स्टेडियम लगभग 23,000 दर्शकों की क्षमता रखता है और रिवर एंड तथा कॉलेज एंड इसके प्रमुख छोर हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ने यहाँ 2013 में पदार्पण किया, लेकिन बहुत कम समय में यह मैदान विश्व स्तरीय क्रिकेट स्थल बन गया. दूसरे टी20 में हार के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में इन धुरंधरो को मिलेगा मौका
धर्मशाला पहली बार क्रिकेट मानचित्र पर 2010 में तब प्रमुखता से उभरा जब IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला यहां खेला गया. यहाँ की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ी के अनुकूल रहती है, खासकर ऊँचाई के चलते गेंद तेज़ी से यात्रा करती है और रन बनाना आसान हो जाता है. सितंबर से मार्च के बीच खेले जाने वाले मैचों में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसलिए टीमें अक्सर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं. इस मैदान ने IPL के आठ मैचों के अलावा दो वनडे मैच भी आयोजित किए हैं.
1. कुल टी20 मैच: धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में अब तक कुल 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जो इसे सीमित ओवरों के प्रारूप में एक सक्रिय और लोकप्रिय वेन्यू बनाते हैं.
2. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीते मैच: इन 11 मैचों में से सिर्फ 4 बार टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है, जिससे पता चलता है कि यह मैदान चेज़िंग टीमों के लिए अधिक अनुकूल रहता है.
3. पहले गेंदबाजी करते हुए जीते मैच: सबसे ज्यादा 6 मैच उन टीमों ने जीते हैं जिन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जो दर्शाता है कि लक्ष्य का पीछा करना यहां अधिक लाभदायक होता है.
4. पहली पारी का औसत स्कोर: टी20 में पहली पारी का औसत स्कोर 137 रन रहा है, जो इस मैदान पर मध्यम स्कोरिंग का संकेत देता है, हालांकि परिस्थितियों के आधार पर स्कोर ऊपर-नीचे हो सकता है.
5. दूसरी पारी का औसत स्कोर: दूसरी पारी में औसत स्कोर 128 रन दर्ज किया गया है, जो बताता है कि पीछा करने वाली टीमों को शुरुआती विकेट न गंवाते हुए रणनीतिक बल्लेबाजी करनी पड़ती है.
6. सबसे बड़ा कुल स्कोर: इस मैदान पर टी20 में सबसे बड़ा स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने 200/3 बनाकर दर्ज किया, जो बैटिंग पिच की क्षमता और तेज़ आउटफील्ड को दर्शाता है.
7. सबसे कम स्कोर: यह आंकड़ा अधूरा या रद्द मैच का संकेत देता है, जहां किसी कारणवश पारी शुरू ही नहीं हो सकी और स्कोरबोर्ड में 0/0 दर्ज हुआ.
8. सबसे बड़ा सफल चेज़: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 200 रनों का विशाल लक्ष्य आसानी से चेज़ किया, जिससे पता चलता है कि अगर विकेट अच्छा हो और ओस पड़ रही हो तो बड़ा लक्ष्य भी यहां चेस किया जा सकता है.
9. सबसे कम स्कोर का सफल बचाव: नीदरलैंड ने 6 ओवर के मैच में 59 रन का छोटा लक्ष्य सफलतापूर्वक बचाया, जो दर्शाता है कि बारिश से प्रभावित छोटे मैचों में गेंदबाजों का प्रदर्शन निर्णायक हो सकता है.
10. मोस्ट रन (Most runs scored by a player): धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के तमीम इकबाल के नाम है. उन्होंने 2016 में खेले गए कुल 3 मैचों में 3 पारियों में 233 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रन* रहा. तमीम का औसत 233.00 रहा. क्योंकि वे तीन में से दो बार नाबाद रहे. 147 गेंदों में 158.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया. उनकी पारी में 19 चौके और 12 छक्के शामिल रहे.
11. हाईएस्ट स्कोर (Highest individual score): धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक यादगार उच्च स्कोर रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने 2 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार 106 रन की पारी खेली. रोहित ने 66 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 160.60 की स्ट्राइक रेट से यह शतक बनाया.
12. मोस्ट विकेट(Most wickets): धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड नीदरलैंड के पॉल वैन मीकरन के नाम है. उन्होंने 2016 में खेले गए 3 मैचों की 2 पारियों में कुल 6 विकेट हासिल किए. मात्र 36 गेंदों (6 ओवर) में उन्होंने 28 रन देते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/11 रहा. वैन मीकरन का औसत और इकॉनमी दोनों ही 4.66 रहे, जबकि स्ट्राइक रेट 6.00 दर्ज किया गया.
13. बेस्ट गेंदबाजी(Best bowling): धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े नीदरलैंड के पॉल वैन मीकरन के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 13 मार्च 2016 को आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 2 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके. उनकी इकॉनमी 5.50 रही.












QuickLY