IND vs SA 3rd T20I 2025, Dharamsala Weather Report: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच से पहले जानिए कैसा रहेगा धर्मशाला के मौसम का पिच मिजाज
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, Dharamsala Weather Report: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज़ (T20 Series) का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर (रविवार) को धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA Stadium) में खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि सीरीज़ इस समय 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे टी20 में भारत की हार ने सीरीज़ को रोमांचक मोड़ पर ला दिया है और तीसरे मैच में जीत किसी भी टीम को निर्णायक बढ़त दिला सकती है. दक्षिण अफ्रीका ने सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन किया. डी कॉक के अलावा ओटनियल बार्टमैन ने गेंदबाज़ी में कमाल करते हुए चार विकेट चटकाए. मार्को जानसन और लुंगी एनगिडी ने भी भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. भारत की नाकामी और दक्षिण अफ्रीका की योजनाबद्ध क्रिकेट ने मैच का रुख प्रोटियाज़ के पक्ष में कर दिया. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच से पहले जानें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

भारत ने दूसरे टी20 में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में निराश किया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213/4 का विशाल स्कोर बनाया, जहाँ क्विंटन डी कॉक ने 90 रनों की शानदार पारी खेली. इसके जवाब में भारत 162 पर सिमट गया. तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और अक्षर पटेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं सका. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की लगातार असफलता टीम की कमजोरी बनती जा रही है. गेंदबाज़ी भी उतनी प्रभावी नहीं रही, और गलत लाइन-लेंथ के चलते गौतम गंभीर भी डगआउट में नाराज दिखे.

धर्मशाला का मौसम(Dharamsala Weather Report)

धर्मशाला में होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के तीसरे टी20 मैच के दिन मौसम ठंडा और बादल छाए रहने की संभावना है. तापमान लगभग 10° से 12° सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी स्विंग और बाउंस की मदद मिल सकती है. शाम होते-होते ओस जमने की उम्मीद है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजों को फायदा हो सकता है और आउटफील्ड भी तेज हो जाएगा. बारिश की कोई खास आशंका नहीं है, लेकिन बादल छाए रहने से मैच का मिजाज ठंडा और रोमांचक रहने की संभावना है.