Abhishek Sharma New Record: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में युवराज सिंह को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने
Abhishek Sharma (Photo: X)

Indian National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 22 जनवरी को पहला टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी20 में सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. भारत की ओर से इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. युवराज सिंह से कोचिंग लेने वाले अभिषेक ने इस पारी में अपना अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों में पूरा किया. अभिषेक ने अपनी इस धुआंधार पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

यह भी पढें: पहले T20 में लिविंगस्टोन, सॉल्ट और बेथेल ने किया निराश, RCB खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन पर मीम्स की बाढ़

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज 

बता दें की अभिषेक ने अपनी धमाकेदार पारी के दौरान सिर्फ 20 गेंदों में 50 रन बनाने का जश्न मनाया, जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक हैं. अभिषेक के गुरु युवराज सिंह के नाम सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्होंने 2007 में डरबन में 12 गेंदों में अर्धशतक ठोका था. 2018 में मैनचेस्टर में केएल राहुल ने 27 गेंदों में पचास रन बनाया था.

इस मामले में अपने गुरु को छोड़ा पीछे 

इसके अलावा अभिषेक ने इस मैच में 8 छक्के लगाए. जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा छक्के हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था. जो 19 सितंबर 2007 में डरबन में सात छक्कों लगाए थे. बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में अभिषेक ने ईडन गार्डन्स में 79 रन बनाए, जिसमें से 68 रन बाउंड्री के थे. 232.35 की औसत से उन्होंने आठ छक्के और पांच चौके लगाए. खेल के दौरान दो बार कैच छूटने के बाद वह भाग्यशाली रहे। अब सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाना हैं.