पहले T20 में लिविंगस्टोन, सॉल्ट और बेथेल ने किया निराश, RCB खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन पर मीम्स की बाढ़

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाते हुए लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और फिल सॉल्ट को अपनी टीम में शामिल किया. इन तीनों खिलाड़ियों से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं. हालांकि, भारत और इंग्लैंड के बीच पहले T20I में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका.

मैच में इंग्लिश तिकड़ी का फ्लॉप शो

मैच में लियाम लिविंगस्टोन और फिल सॉल्ट खाता भी नहीं खोल सके, जबकि जैकब बेथेल केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में RCB के फैंस को गहरा झटका लगा, क्योंकि इन खिलाड़ियों पर टीम ने बड़ा निवेश किया था.

सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बाढ़ 

इन खिलाड़ियों की असफलता के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ ला दी. कुछ ने RCB को "IPL ट्रॉफी का सपना देखने वाली टीम" कहकर मजाक उड़ाया, तो कुछ ने इंग्लिश खिलाड़ियों को "RCB का असली डीएनए" करार दिया.

फैंस के मजेदार रिएक्शन

एक फैन ने लिखा, "RCB ने इन तीनों को खरीदा था, लेकिन लगता है कि इन्होंने परफॉर्मेंस डिलीवर करने का पैकेज अलग लिया है."

दूसरे फैन ने कहा, "RCB में आते ही अच्छे खिलाड़ी भी फ्लॉप हो जाते हैं."

RCB की उम्मीदें और फैंस की प्रतिक्रिया

हालांकि यह केवल एक मैच था, लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले आईपीएल सीजन में ये खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करेंगे. RCB के लिए यह एक बड़ा सीजन हो सकता है, लेकिन इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करनी होगी.