Abhishek Sharma New Milestone: भारत ने दुसरे टी20 मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया. इस मैच में टीम इंडिया की जीत में अभिषेक शर्मा का बड़ा योगदान रहा. अभिषेक ने इस मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली. अभिषेक ने अपने दुसरे ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ दिया. हरारे में खेले गए पहले मैच में अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए थे. हालांकि दुसरे टी20 मैच में अभिषेक ने दिखाया की उन्हें बतौर ओपनर टीम भारतीय टीम में क्यों जगह मिली है. अभिषेक ने 46 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. इस बीच अभिषेक ने शतक जड़ते ही एक अनोखा कीर्तिमान भी अपने नाम जार लिया है. यह भी पढें: Abhishek Sharma Milestone: दूसरे टी20 मैच में ही शतक लगाकर अभिषेक शर्मा ने बनाए शानदार रिकॉर्ड, देखें आंकड़े
अभिषेक ने टी20 में बनाया अनोखा रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 47 गेंदों में 100 रन बनाए. इस दौरान अभिषेक ने अपनी पारी की शुरुवात छक्के के साथ की. इसके अलावा उन्होंने अपना अर्धशतक भी डायोन मायर्स की गेंद पर छक्का लगरकर पूरा किया. इस दौरान अभिषेक ने डायोन मायर्स के ओवर में कुल 28 रन बटोरे. वहीं अभिषेक ने अपना शतक भी वेलिंगटन मसाकाद्जा के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर पूरा किया. अभिषेक ऐसा करने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें की अभिषेक ने अपनी इस पारी में शुरुवात में धीमी गति रन बनाए थे. लेकिन बीच के ओवर्स में कोहराम मचा दिया. अभिषेक ने 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. लेकिन अगली 14 गेंद में उन्होंने ने अपना शतक जड़ दिया.
बता दें की अभिषेक ने सुरेश रैना का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अभिषेक सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सिरद दो मैचों में यह कारनामा किया. जबकि इनसे पहले हमवतन दीपक हूडा ने सिर्फ तीन परियों में शतक ठोका था.
मैच की बात करें तो कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा के शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए. जवाब में मेजबान टीम 18.2 ओवर में 134 रनों पर सिमट गई. इस मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने दुसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाना है.