भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था. इसके साथ ही बोर्ड ने चयनित पदों के लिए नए सिरे से आवेदन भी आमंत्रित किए थे. बोर्ड ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी की थी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर निर्धारित की गई थी जो काफ़ी समय पहले ख़त्म हो गयी है. बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पांच सदस्यीय चयन समिति के लिए 600 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसकी छटनी के बाद बचे मुख्य नमो पर चर्चा के बाद अब इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने साल 2022 में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट
इस तारीख को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी लेगी इंटरव्यू
खबर सामने आई है कि दो जनवरी को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) छटनी की गई नमो को इंटरव्यू के लिए बुलाया है. कमेटी की अध्यक्षता अशोक मलहोत्रा करने वाले है. इस इंटरव्यू के कुछ ही दिन बाद कमिटी का ऐलान कर दिया जाएगा.
कौन कौन है दौर में
भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की छटनी की गयी है जिसमे मीडियम पेसर वेंकटेश प्रसाद, डोडा गणेश, पूर्व स्टार विकेटकीपर नयन मोंगिया, बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह, निखिल चोपड़ा, शिवसुंदर दास, अजय रात्रा को शामिल किया गया है. खबर है कि घरेलू क्रिकेट के बड़े नाम सेलेक्टर्स भी इसमें शामिल है पूर्व सेलेक्टर चेतन शर्मा का नाम भी सामने आया है. जो सभी को चौका दिया है अब देखना होगा कि क्या BCCI फिर से उनपर भरोसा जाताना चाहेगा की नहीं?