एशियाई खेल: इस शख्स की गलती के कारण गोल्ड से चूकी भारतीय महिला कबड्डी टीम, TV रिप्ले ने बयां की सच्चाई
एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल से चूकीं भारतीय महिलाएं (Photo Credit: Twitter)

जकार्ता: दूसरे हाफ में अपने कमजोर डिफेंस और खराब रेडिंग के कारण भारतीय महिला कबड्डी टीम को 18वें एशियाई खेलों में छठे दिन शुक्रवार को स्वर्ण पदक से हाथ धोना पड़ा. भारतीय महिला कबड्डी टीम को ईरान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 24-27 से मिली हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा.  महिला कबड्डी टीम खराब अंपायरिंग के कारण स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई. खिताबी मुकाबले में उसे 8 अंक का नुकसान हुआ और ईरान के खिलाफ वह 24-27 से हार गई.

बता दें कि पहला हॉफ तक भारतीय टीम 13-11 से आगे थी. दूसरे हॉफ में अंपायर ने गलती की और भारत को 2 अंक मिलने की बजाय ईरान को एक अंक मिल गया. जिससे भारत को 3 अंक का नुकसान हुआ और स्कोर ईरान के पक्ष में 17-14 हो गया. ईरान की रेडर भारत के पाले में आई. वह अपने पाले में लौटी भी नहीं थी कि कबड्डी-कबड्डी बोलना छोड़ भारतीय खिलाड़ी को छूने का दावा करने लगी. यह भी पढ़े-एशियाई खेल (नौकायन): रोहित कुमार और भगवान सिंह की जोड़ी ने जीता कांस्य पदक

बताना चाहते है कि नियमानुसार, रेडर जब तक विपक्षी टीम के पाले में रहता है तब तक उसे कबड्डी-कबड्डी बोलना जरूरी होता है. यह भी पढ़े-एशियन गेम्स: पुरुष कबड्डी में बड़ा उलटफेर, ईरान से हारी भारतीय टीम; ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष 

टीवी रिप्ले में सामने आयी अंपायर की गलती.

ज्ञात हो कि भारतीय टीम ने वापसी की कोशिश की और 2 अंक लिए. ईरान भी एक अंक लेने में कामयाब रहा. खेल खत्म होने में कुछ ही मिनट बचे थे. भारतीय खिलाड़ी ने ईरान की एक खिलाड़ी को आउट किया, लेकिन अंपायर ने अंक नहीं दिया. टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि भारतीय खिलाड़ी ने प्रतिद्वंद्वी टीम की खिलाड़ी को टच किया था. इस दौरान भारत को फिर 2 अंक का नुकसान हुआ. यह भी पढ़े-एशियन गेम्स: 15 साल की उम्र में भारत को दिलाया मेडल, जानें कौन है निशानेबाज शार्दुल विहान 

जिसके बाद भारतीय कप्तान पायल चौधरी ने 2 अंक जुटाए और स्कोर को 24-25 कर दिया. लेकिन यहीं एक बार फिर अंपायर ने गलती की और मैच भारत के हाथ से निकल गया.

गौरतलब है कि एशियाई खेलों में ईरान की महिला टीम को पहली बार कबड्डी में स्वर्ण पदक हासिल हुआ है, वहीं भारतीय टीम अपने स्वर्ण पदक की हैट्रिक नहीं लगा पाई.  भारतीय टीम ने 2010 और 2014 में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.