एशियन गेम्स: पुरुष कबड्डी में बड़ा उलटफेर, ईरान से हारी भारतीय टीम; ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष
अजय ठाकुर (Photo Credit-Twitter)

जकार्ता: एशियन गेम्‍स 2018 में कबड्डी के पुरुष वर्ग में भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय पुरुष टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में ईरान के हाथों 18-27 की हार का सामना करना पड़ा है. अब तक हर एशियन गेम्‍स में भारतीय टीम स्‍वर्ण पदक जीतती आई है. बता दें कि भारत के लिए यह निराशा का वक्‍त है. 1990 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई. एशियन गेम्‍स में भारत अभी तक अजेय था. जिसके रथ को ईरान ने रोक दिया. कबड्डी ने एशियाड ने जब से कदम रखा है, तब से भारत ने गोल्‍ड जीता. ईरान ने भारत को 27-18 से हराया.

यह पहली बार है कि भारतीय टीम को स्‍वर्ण से वंचित होना पड़ा है. इस हार के साथ भारतीय पुरुष कबड्डी टीम को कांस्‍य पदक से संतोष करना पड़ा है. यह भी पढ़े-एशियन गेम्स: 15 साल की उम्र में भारत को दिलाया मेडल, जानें कौन है निशानेबाज शार्दुल विहान

गौरतलब है कि भारतीय पुरुष टीम 7 बार एशियाई खेलों में कबड्डी चैंपियन रही है. 2018 एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में ईरान के सामने भारतीय टीम की एक न चली और वह गोल्ड मेडल की दौड़ से बाहर हो गई. अब फाइनल में ईरान का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा, जिसने PAK को एक अन्य सेमीफाइनल में मात दी थी. वहीं भारतीय टीम और पाक के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए जोरदार लड़ाई होगी.