महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का 14वां मुकाबला आज यूपी वॉरियर्स और गतविजेता मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. अब तक इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम को 3 मताच में जीत हासिल हुई है तो वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स की टीम ने अब तक इस सीजन एलिसा हीली की कप्तानी में 5 मैच खेले हैं. इस दौरान जिसमें यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ 2 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की हैं. ऐसे में यूपी वॉरियर्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. इस बीच मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 160 रन बनाई. मुंबई इंडियंस की तरफ से नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. यूपी वॉरियर्स की ओर से चमारी अथापथु ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम की. यूपी वॉरियर्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 161 रन बनाने हैं.
END OF INNINGS!
Mumbai Indians: 160/6 (20 Overs)
UP Warriorz need 161 runs to secure their 3rd Win in this season.#TATAWPL | #UPWvMI | #WPL2024 pic.twitter.com/08cYjveQeJ
— IPL Scoop (@Ipl_scoop) March 7, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)