PBKS vs RCB, IPL 2024 58th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 58वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब के होमग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में दोनों टीमों की ये दूसरी भिड़त हैं. पिछली भिड़ंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस सीजन का खेला जानें वाला 58वां मुकाबला भी काफी अहम है, जिसमें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमों के लिए ये सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है, जिसमें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11-11 मैच खेलने के बाद 4 में ही जीत हासिल की है. इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने महज 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का स्कोर 112/2.
Fifty by Rajat Patidar…!!!!🔥🔥