महिला प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को सात विकेट से हरा दिया हैं. इससे पहले गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 190 रन बनाए. गुजरात जायंट्स की तरफ से दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा 74 रनों की तूफानी पारी खेली. मुंबई इंडियंस की ओर से सैका इशाक ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 19.5 ओवर तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा नाबाद 95 रनों की पारी खेली. गुजरात जायंट्स की ओर से एशले गार्डनर, तनुजा कंवर और शबनम एमडी शकील ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट ली.
MUMBAI WINS! 🔥
HARMANPREET KAUR PLAYED CAPTAIN'S KNOCK!#TATAWPL | #MIvGG | #WPL2024 pic.twitter.com/uczlL3mV5H
— IPL Scoop (@Ipl_scoop) March 9, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)