LSG vs RR, IPL 2024 44th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 44वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. ये इस सीजन में दूसरा मौका हैं, जब लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं. संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स 8 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 196 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 76 रनों की आतिशी पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. राजस्थान रॉयल्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 197 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहला बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम का स्कोर 60/1.
Match 44. WICKET! 5.5: Jos Buttler 34(18) b Yash Thakur, Rajasthan Royals 60/1 https://t.co/Dkm7eJqwRj #TATAIPL #IPL2024 #LSGvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)