LSG vs KKR, IPL 2024 54th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच ये इस सीजन का दूसरा मुकाबला है. पिछले मुकाबले में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तब बाजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मारी थी. इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबतक कुल दस मुकाबले खेल चुकी हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अबतक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 मैच में जीत मिली हैं. इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम तीसरे पायदान पर है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच खोकर 235 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने सबसे ज्यादा 81 रनों की तूफानी पारी खेली. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नवीन-उल-हक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 236 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पांचवां बड़ा झटका लगा हैं. निकोलस पूरन 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का स्कोर 101/5.
Match 54. WICKET! 11.2: Nicholas Pooran 10(8) ct Phil Salt b Andre Russell, Lucknow Super Giants 101/5 https://t.co/CgxfC5HAfb #TATAIPL #IPL2024 #LSGvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)