अबू धाबी, 10 अक्टूबर: सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का सातवां अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह 37 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Another mature knock from @Ruutu1331. Brings up a fine FIFTY off 37 deliveries.
Live - https://t.co/38XLwtuZDX #Qualifier1 #VIVOIPL pic.twitter.com/o7rx7fo1JF
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021