इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 40वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर है तो सनराइजर्स हैदराबाद नौवें पायदान पर है. इस तरह दोनों टीमें मैच जीतकर प्वॉइट्स टेबल में अपनी स्थिति बेहतर करने के इरादे से मैदान में उतरी हैं. इस मैच में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस बीच टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 197 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 67 रनों की तूफानी पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 198 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को तीसरा बड़ा झटका लगा हैं. मनीष पांडे 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का स्कोर 115/3.
Match 40. WICKET! 12.3: Manish Pandey 1(3) st Heinrich Klaasen b Abhishek Sharma, Delhi Capitals 115/3 https://t.co/iOYYyw2zca #TATAIPL #DCvSRH #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)