इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 29वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर काबिज़ है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौवें स्थान पर है. ऐसे में यह दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज कर अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी. इस मैच में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 134 रन बनाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. चेन्नई सुपर किंग्स को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 135 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पहला बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का स्कोर 87/1.
Match 29. WICKET! 10.6: Ruturaj Gaikwad 35(30) Run Out Umran Malik, Chennai Super Kings 87/1 https://t.co/0NT6FhLKg8 #TATAIPL #CSKvSRH #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)