CSK vs RR, IPL 2024 61th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में अबतक प्रदर्शन शानदार रहा है. दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मिला जुला प्रदर्शन रहा है. टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 मैच जीते हैं और 6 में हार झेली है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम ने 8 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना किया है. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 141 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा नाबाद 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सिमरजीत सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 142 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पांचवां बड़ा झटका लगा हैं. रवींद्र जडेजा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का स्कोर 121/5.
Match 61. WICKET! 15.5: Ravindra Jadeja 5(6) Obstructing the Field, Chennai Super Kings 121/5 https://t.co/1JsX9W2Oha #TATAIPL #IPL2024 #CSKvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)