सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई वायरल वीडियो वायरल होते रहते हैं और उन वीडियो को देखने के बाद लोग खूब हंसते हैं या उनका खूब मनोरंजन होता है. लेकिन कई बार उन वीडियो के बीच में कुछ ऐसे वीडियो भी आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं और उन्हें कुछ समझ नहीं आता. अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अचानक एक शख्स जो टीचर लग रहा है, अजीबोगरीब हरकतें करने लगता है. वीडियो में शख्स फिजिक्स पढ़ा रहा था. आइए आपको बताते हैं कि आखिर वीडियो में क्या दिख रहा है. यह भी पढ़ें: Man Eating Cow Dung: रोटी में गोबर लगाकर खाते हुए शख्स का क्लिप वायरल, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग

वायरल वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि एक शख्स बोर्ड की तरफ मुंह करके खड़ा है और एक हाथ ऊपर की तरफ घुमा रहा है. एक हाथ चेहरे पर रगड़ने के बाद वो छात्रों की तरफ मुड़ता है और अजीबोगरीब आवाजें निकालने लगता है. वीडियो में शख्स कभी हंसता हुआ, कभी चिल्लाता हुआ तो कभी मुंह बनाने जैसी दूसरी अजीब हरकतें करता हुआ नजर आ रहा है. अब ये समझ नहीं आ रहा है कि वो ऐसे ही एक्टिंग कर रहा है या फिर उसके साथ अचानक कुछ हुआ जिसकी वजह से वो ऐसा करने लगा. वायरल वीडियो में इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन वीडियो अभी भी वायरल हो रहा है.

क्लास में पढ़ाते वक्त अचानक ज़ोम्बी की तरह बर्ताव करने लगा टीचर:

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, "फिजिक्स पढ़ाते-पढ़ाते चढ़ गया भूत." इस वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "क्वांटम फिजिक्स में चले गए," जबकि दूसरे X यूजर ने लिखा, "न्यूटन की आत्मा आ गई" तीसरे यूजर ने लिखा, "तो यह विज्ञान से परे है."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)