सड़क पर तेज रफ्तार में बाइक से स्टंटबाजी करना काफी खतरनाक होता है. यही वजह है कि लखनऊ में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने स्टंटबाजी करने वाले को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस अधिकारी ने उसे शानदार तरीके सबक सिखाया. अधिकारी ने कहा कि "आपकी चिंता हमें बहुत है इसलिए अब आपको ये गाड़ी चलाने नहीं देंगे, इसे सीज किया जाएगा." मामला लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र का है. वीडियो में दिख रहे अधिकारी गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार हैं. पुलिस ने जिसे पकड़ा है वह स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाता था और उसे YouTube पर डालता था.

इंस्पेक्टर ने बाइकर से कहा, 'ना तो आपकी बाइक पर आगे-पीछे नंबर है. दूसरी चीज कि ये जो स्टंट कर रहे हो, वीडियो भी आपके फोन में मिले हैं. उसका क्या मतलब है? तुम्हारी चिंता तुम्हारे मां-बाप को नहीं है, लेकिन हमें है. हम चाहेंगे कि तुम सुरक्षित रहो इसलिए ये गाड़ी अब सीज होगी.'

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)