Tourists Spread Garbage On The Hills of Himachal Pradesh: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने पहाड़ों का रुख किया. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में न्यू ईयर के दिन  सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिली. बर्फबारी के इस मौसम में लोगों ने नया साल जमकर इंजॉय किया, हालांकि जश्न के दौरान लोग ये भूल गए कि पर्यावरण संरक्षण समस्त समाज की जिम्मेदारी है. जब नए साल का खुमार उतरता है और पर्यटक वापस आते हैं तो वह पहाड़ों पर कचरा और गंदगी छोड़ आते हैं. खूबसूरत वादियों में फैलाया गया कचरा ये बताने को काफी है कि इंसान कितना मतलबी हो गया है, जिस खूबसूरती का दीदार करने वह वहां गया था, उसे ही वह गंदा कर आया.

सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के जयप्रकाश तोमर ने एक वीडियो जारी कर पर्यटकों द्वारा पहाड़ों में फैलाई गई गंदगी का मुद्दा दुनिया के सामने रखा. वीडियो में देखा जा सकता है कि सैलानियों ने पहाड़ों की चोटी पर प्लास्टिक की बोतलें, बीयर की बोतलें जैसी तमाम चीजें वहीं छोड़ दी हैं. अब पहाड़ भी प्रदूषण मुक्त नहीं रहे हैं. समय के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में मानवीय हस्तक्षेप अधिक हुआ है और प्रदूषण भी बढ़ा है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)