मध्यप्रदेश :  रतलाम जिले में जावरा मंडी में लहसुन सिर्फ तीन रुपये किलो बिका. किसान को जब 300 रुपये प्रति क्विंटल का रेट मिला तो पहले वह खूब रोया. फिर उसने ढोल बुलवाया और नाचकर अपनी परेशानी बताई. लहसुन पर नाचते किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो  रहा है.

किसान अपनी लहसुन की फसल लेकर मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में शुमार जावरा की लहसुन-प्याज मंडी में पहुंचा था. जब लहसुन की नीलामी हुई तो किसान के सारे सपने टूट गए. उसकी लहसुन 300 रुपये क्विंटल बाजार में बिकी. यानि सिर्फ तीन रुपये किलो. इससे किसान के आंसू निकल गए. हालांकि उसने अपना गम छुपाते हुए मंडी में ढोल बुलवाकर लहसुन के पास जमकर डांस किया.

डांस करते इस किसान का नाम तो पता नहीं चल सका है, पर जिसने ढोल बजाया उसका नाम फकीरचंद है. फकीरचंद ने बताया कि किसान ने उसे रोका और ढोल बजाने को कहा. इसके बाद वह अचानक रोते-रोते ही नाचने लगा.

दरअसल, इस बार मध्य प्रदेश की मंडियों में लहसुन को अच्छे भाव नहीं मिल रहे हैं. किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. एक किसान ने बताया कि लहसुन की खेती करने में काफी अधिक लागत आती है. 1 बीघा की फसल निकलने तक प्रति बीघा 20 हजार रुपये का खर्च आता है. ऐसी स्थिति में किसान को कम से कम 30 रुपये किलो लहसुन का भाव मिलना चाहिए.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)