Australia vs India: ठोक दिया ऑस्ट्रेलिया को.... भारत की जीत पर अमिताभ बच्चन का कमेंट हुआ वायरल
Amitabh Bachchan, India (Photo: X/BCCI)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की. ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 534 रनों का टारगेट मिला था. जवाब में कंगारू टीम 238 रनों पर ढेर हो गई. यह भी पढें: Australia vs India 1st Test 2024 Day 4 Scorecard: पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

इस बीच क्रिकेट के दीवाने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मैच के बारे में अपने विचार व्यक्त करने के लिए अपने टम्बलर ब्लॉग का सहारा लिया. उन्होंने खेल के दौरान “पक्षपातपूर्ण कमेंट्री” को भी गलत बताया, हालांकि उन्होंने किसी कमेंटेटरों का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने लिखा, “पक्षपातपूर्ण कमेंट्री के बावजूद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट में थोक दिया.”

बता दें की संजय मांजरेकर को पर्थ टेस्ट के दौरान भारत के मध्यम गति के गेंदबाजों को कमतर आंकने के लिए ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि जसप्रीत बुमराह ने मैच के स्टार के रूप में आठ विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ने तीन-तीन विकेट लिए. हरीश राणा ने अंतिम विकेट लेकर जीत पक्की की. बल्लेबाजी में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शतक जड़ा.

अमिताभ ने अपने उसी ब्लॉग पोस्ट में बेटे अभिषेक बच्चन के स्वामित्व वाली जयपुर पिंक पैंथर्स को प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के मैच 75 में पुनेरी पल्टन के खिलाफ जीत के लिए बधाई दी.