South Africa National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 27 नवंबर से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डरबन(Durban) के किंग्समीड(Kingsmead) में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका टीम हाल ही में बांग्लादेश को उसी के घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज में रौंद कर आ रही है. ऐसे में टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा और श्रीलंका को पहल टेस्ट में हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में होगी, जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है.साउथ अफ्रीका की प्लेइंग में टेम्बा बावुमा के अलावा टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स कागिसो रबाडा, केशव महाराज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया है. यह भी पढें: SL vs SA 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में एक बड़ी दावेदार है. हालांकि इसके लिए उन्हें साउथ अफ्रीका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराना होगा. इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की कप्तानी धनंजय डी सिल्वा करेंगे. इसके अलावा पथुम निसांका, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिन्दु मेंडी सहित कई स्टार प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों टीमों का हाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका की टीम इस समय पांचवें स्थान पर है. साउथ अफ्रीका के 8 मैचों में 4 जीत, 3 हार और एक ड्रा के साथ 52 अंक है और 54.170 का पीसीटी है. वहीं श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका के 9 मैचों में 5 जीत, 4 हार के साथ 60 अंक है और 55.560 का पीसीटी है. दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है.
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका: कार्यक्रम
पहला टेस्ट किंग्समीड, डरबन में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगा। जबकि दूसरा टेस्ट 5 से 9 दिसंबर तक गकबरहा में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका: आमने-सामने
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने 31 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. जिसमें से 16 में प्रोटियाज ने जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका ने 9 मैच जीते हैं. इसके अलावा 6 गेम ड्रॉ रहे हैं.
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का कब खेला जाएगा?
साउथ अफ्रीकाऔर श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मुकाबला का पहला दिन आज यानी 27 नवंबर बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल कहां देखें?
बता दें की भारत में टीवी पर साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18-1 और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (सी), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस, मिलन रथनायके, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो