इस्राएल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्षविराम लागू
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

लेबनान के आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह और इस्राएल के बीच संघर्षविराम आधिकारिक तौर पर लागू हो गया है.इस्राएल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष विराम लागू हो गया है. स्थानीय समयानुसार सुबह 4:00 बजे (0200 जीएमटी) यानी भारतीय समय के मुताबिक बुधवार सुबह 7.30 बजे यह शुरू हुआ.

अगर यह समझौता कायम रहता है, तो इस्राएल और हिज्बुल्लाह के बीच एक साल से ज्यादा चले युद्ध का अंत हो जाएगा. इस युद्ध के कारण इस्राएल में हजारों और लेबनान में लाखों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं.

दोनों पक्षों के बीच लड़ाई 8 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई थी. यह लड़ाई हमास के दक्षिणी इस्राएल पर आतंकी हमलों के एक दिन बाद शुरू हुई.

हिज्बुल्लाह ने दावा किया कि उसके सीमा पार हमले हमास के प्रति समर्थन में किए गए थे. हाल के महीनों में इस्राएल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष तेज हो गया था.

सितंबर में, इस्राएल ने अपनी बमबारी बढ़ा दी और जमीनी अभियान शुरू किया. इसका मकसद देश की उत्तरी सीमा से हिज्बुल्लाह के लड़ाकों को पीछे हटाना था.

ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह को अमेरिका, जर्मनी और कई अन्य देशों ने आतंकी संगठन घोषित किया है.