SA vs SL 1st Test, Durban Stats and Pitch Report: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें किंग्समीड स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम
SA vs SL (Photo: @OfficialSLC/@ProteasMenCSA)

South Africa National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 1st Test 2024, Durban Stats and Record: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 27 नवंबर से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डरबन(Durban) के किंग्समीड(Kingsmead) में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका टीम हाल ही में बांग्लादेश को उसी के घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज में रौंद कर आ रही है. ऐसे में टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा और श्रीलंका को पहल टेस्ट में हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में होगी, जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है.साउथ अफ्रीका की प्लेइंग में टेम्बा बावुमा के अलावा टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स कागिसो रबाडा, केशव महाराज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया है. यह भी पढें: South Africa vs Sri Lanka Tests Stats: टेस्ट में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में एक बड़ी दावेदार है. हालांकि इसके लिए उन्हें साउथ अफ्रीका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराना होगा. इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की कप्तानी धनंजय डी सिल्वा करेंगे. इसके अलावा पथुम निसांका, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिन्दु मेंडी सहित कई स्टार प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों टीमों का हाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका की टीम इस समय पांचवें स्थान पर है. साउथ अफ्रीका के 8 मैचों में 4 जीत, 3 हार और एक ड्रा के साथ 52 अंक है और 54.170 का पीसीटी है. वहीं श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका के 9 मैचों में 5 जीत, 4 हार के साथ 60 अंक है और 55.560 का पीसीटी है. दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है.

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका: कार्यक्रम

पहला टेस्ट किंग्समीड, डरबन में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगा. जबकि दूसरा टेस्ट 5 से 9 दिसंबर तक गकबरहा में खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका: आमने-सामने

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने 31 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. जिसमें से 16 में प्रोटियाज ने जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका ने 9 मैच जीते हैं. इसके अलावा 6 गेम ड्रॉ रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 13 टेस्ट सीरीज खेली है. जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. साउथ अफ्रीका ने 13 में 8 सीरीज जीते हैं. जबकि ने शरीफ 4 टेस्ट सीरीज अपने नाम किए है. इसके अलावा एक टेस्ट सीरीज ड्रा पर समाप्त हुई है, तब साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका ने दौरा किया था.

दक्षिण अफ्रीका में श्रीलंका का टेस्ट रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका में दोनों टीमें अब तक कुल 17 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें 17 मैचों में से 13 में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका की टीम सिर्फ तीन बार जीतने में सफल रही है. इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा है.

किंग्समीड, डरबन में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट रिकॉर्ड

किंग्समीड में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने अब तक कुल तीन मैच खेल चुकी हैं. जिसमें श्रीलंका ने दो बार जीत हासिल की है. जबकि साउथ अफ्रीका को एक भी मैच नहीं मिली है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है.

पिच रिपोर्ट

डरबन के किंग्समीड स्टेडियम की सतह तेज गेंदबाजों को काफी गति और अतिरिक्त उछाल प्रदान करेगी. तेज गेंदबाज ट्रैक का आनंद लेंगे और पूरे मैच के दौरान बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। इस बीच, बल्लेबाज पिच की उछाल से कैसे निपटते हैं, यह इस विकेट पर उनके प्रदर्शन को निर्धारित करेगा. पिच समय के साथ खराब हो सकती है, जिससे हिट-द-डेक तेज गेंदबाजों को खेलने का मौका मिल सकता है. इसलिए, बल्लेबाजों को बीच में मुश्किल समय का सामना करना पड़ेगा, हालांकि एक बार टिक गए तो बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा स्पिनर तीसरे और चौथे दिन के खेल में अहम रोल निभाएंगे. टॉस जीतने वाली टीम के पहले बल्लेबाजी करने की फैसला कर सकती है.

किंग्समीड स्टेडियम में टेस्ट मैच के आंकड़े

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग्समीड स्टेडियम पर अब तक कुल 46 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 में जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैचों में जीत हासिल की है.

पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच: 19

पहले गेंदबाजी करके जीते गए मैच: 13

किंग्समीड स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर: 298

किंग्समीड स्टेडियम पर दूसरी पारी का औसत स्कोर: 260

किंग्समीड स्टेडियम पर तीसरी पारी का औसत स्कोर: 258

किंग्समीड स्टेडियम पर चौथी पारी का औसत स्कोर: 197

किंग्समीड स्टेडियम पर सर्वोच्च टीम स्कोर साउथ अफ्रीका ने बनाया है. साउथ अफ्रीका ने 26 दिसंबर 2003-04 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 166.2 ओवर में 9 विकेट पर 658 रन बनाए थे. इसके अलावा इस मैदान पर सबसे काम स्कोर बांग्लादेश ने बनाया है. साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान 53 रनों पर सिमट गई थी.

सर्वोच्च टीम स्कोर बनाया गया: 658/9 (166.2 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज

सबसे कम बनाया गया: 53/10 (19 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान

किंग्समीड स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम है?

किंग्समीड स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका के जैक्स हेनरी कैलिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जैक्स कैलिस ने 16 टेस्ट मैचों की 27 पारियों में 50.64 की औसत से 1266 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं. इसके अलावा किंग्समीड स्टेडियम पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेल विलेम स्टेन के नाम है. डेल स्टेन ने 10 मैचों में कुल 50 विकेट चटकाए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (सी), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस, मिलन रथनायके, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो