IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo credit: X @BCCI and @CricketAus)

मेलबर्न, 26 नवंबर : एडिलेड में 6 दिसंबर से होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी 13-सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता ऐंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए यह भी सूचित किया कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फ़िटनेस पर थोड़ा संदेह है, लेकिन दूसरा टेस्ट शुरू होने में अभी लगभग 10 दिन का समय है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के ख़िलाफ़ पर्थ टेस्ट 295 रनों के बड़े अंतर से हार गई थी. अगर मार्श फ़िट नहीं होते हैं, तो टीम में जॉश इंगलिस के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज़ हैं. वह टीम के रिज़र्व तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड के साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश की तरफ़ से भारत के ख़िलाफ़ दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच में भी भाग लेंगे. यह भी पढ़ें : IPL 2025 Auction Unsold Players List: आईपीएल ऑक्शन में डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ समेत इन खिलाड़ियों का टूटा सपना, यहां देखें अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट

मैक्डोनाल्ड ने बताया कि टीम अगले सोमवार को एडिलेड में इकट्ठा होगी और अगले मैच के लिए अभ्यास शुरू करेगी. इससे पहले टीम मंगलवार को फिर से मिलने वाली थी, लेकिन हार के बाद टीम एक दिन पहले एकजुट होगी. हालांकि मैक्डोनाल्ड ने यह खुलासा नहीं किया कि क्या टीम उसी एकादश के साथ जाएगी, जो पर्थ में थी.

मैक्डोनाल्ड ने दो टूक शब्दों में कहा, "जो टीम पर्थ में थी, वही एडिलेड भी जाएगी." मार्श के फ़िटनेस के सवाल पर उन्होंने कहा, "हम अभी वेट एंड वाच की स्थिति में हैं." मार्श ने पर्थ टेस्ट के दौरान 17 ओवर गेंदबाज़ी की थी, जो कि पिछले तीन साल में उनके द्वारा किसी मैच में की गई सर्वाधिक गेंदबाज़ी है. वह भी तब जब उन्होंने पिछले आठ महीनों में सिर्फ़ चार ओवर गेंदबाज़ी की हो.

ऑस्ट्रेलियाई कोच यह नहीं मानते कि मार्श के कारण उनको एक गेंदबाज़ की कमी खली. ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ में सिर्फ़ 16 विकेट ही ले पाई, जबकि भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया को 104 और 238 पर ऑलआउट कर दिया था. मैक्डोनाल्ड ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता कि वह हमारी कमज़ोरी हैं. उनकी पहली पारी में गेंदबाज़ी भी संतोषजनक थी." क्या ऐडिलेड में वही एकादश खेलेगी, जो पर्थ में थी या इंगलिस को एक बल्लेबाज़ के रूप में मौक़ा मिल सकता है? इसके जवाब में मैक्डोनाल्ड ने कहा, "हम इस बारे में देखेंगे."

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंगलिस, उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क