IPL 2025 Auction All Unsold Players List: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर और फिर 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुआ. इन दो दिनों की नीलामी की 182 खिलाड़ी 639.15 करोड़ रुपये में बिके. आईपीएल के इतिहास में ऋषभ पंत महंगे खिलाड़ी बने. लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि श्रेयस अय्यर आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं नीलामी के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों के ऊपर बड़ी बोली. भुवेश्वर कुमार को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. यह भी पढें: IPL 2025 All 10 Teams Squad: मेगा ऑक्शन में किस टीम ने किस खिलाड़ी को खरीदा, यहां देखें सभी 10 टीमों की स्क्वाड और पर्स
नीलामी में एक और बात खास देखने को मिली की सभी 10 टीमों में से ज़्यादातर टीमों ने अपने कोर ग्रुप को बनाए रखने की कोशिश की और पुराने खिलाड़ियों को खरीदा. इसके अलावा बिहार के 13 वर्षीय उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी में चुने जाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने. हालांकि , दो दिवसीय नीलामी में कुछ बड़े स्टार खिलाड़ियों पर बोली नही लगी तो वहीं कई युवा प्लेयर्स का सपना टूट गया. ऐसे आइए देखतें हैं अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट में कौन कौन से खिलाड़ी शामिल है.
बल्लेबाज: जिन बल्लेबाजों को नहीं खरीदा गया, उनमें डेविड वार्नर,स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ये पांचों अपने करियर के किसी समय लीग के शीर्ष खिलाड़ियों में से थे। लेकिन, इस बार फ्रैंचाइजी ने इनपर बोली नही लगाई। वहीं विदेशी प्लेयर्स में फिन एलन, डेवाल्ड ब्रेविस सहित कई स्टार बल्लेबाज भी शामिल है.
डेविड वार्नर - 2 करोड़ रुपये
अनमोलप्रीत सिंह - 30 लाख रुपये
यश ढुल - 30 लाख रुपये
केन विलियमसन - 2 करोड़ रुपये
मयंक अग्रवाल - 1 करोड़ रुपये
पृथ्वी शॉ - 75 लाख रुपये
सरफराज खान - 75 लाख रुपये
माधव कौशिक - 30 लाख रुपये
पुखराज मान - 30 लाख रुपये
फिन एलन - 2 करोड़ रुपये
डेवाल्ड ब्रेविस - 75 लाख रुपये
बेन डकेट - 2 करोड़ रुपये
ब्रैंडन किंग - 75 लाख रुपये
पथुम निसांका - 75 लाख रुपये
स्टीव स्मिथ - 2 करोड़ रुपये
सचिन धस - 30 लाख रुपये
सलमान निज़ार - 30 लाख रुपये
ल्यूस डू प्लॉय - 50 लाख रुपये
शिवालिक शर्मा - 30 लाख रुपये
गेंदबाज़: आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन आईपीएल फ्रैंचाइज़ियों से सबसे ज़्यादा बोली पाने वाले गेंदबाज़ों ने अपना नाम दर्ज करवाया, लेकिन कुछ गेंदबाज़ों को एक भी बोली नहीं मिली. लीग के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में से एक पीयूष चावला को किसी भी फ्रैंचाइज़ ने नहीं खरीदा. मुसफ़तफ़िज़ुर रहमान, नवीन-उल-हक़, कार्तिक त्यागी, मुजीब उर रहमान कुछ अन्य शीर्ष नाम हैं जिन्हें कोई नहीं खरीदार नहीं मिला.
वकार सलामखिल - 75 लाख रुपये
कार्तिक त्यागी - 40 लाख रुपये
पीयूष चावला - 50 लाख रुपये
मुजीब उर रहमान - 2 करोड़ रुपये
विजयकांत व्यासकांत - 75 लाख रुपये
अकील होसेन - 1.50 करोड़ रुपये
आदिल रशीद - 2 करोड़ रुपये
केशव महाराज - 75 लाख रुपये
साकिब हुसैन - 30 लाख रुपये
विद्वाथ कावेरप्पा - 30 लाख रुपये
राजन कुमार - 30 लाख रुपये
प्रशांत सोलंकी - 30 लाख रुपये
झटवेद सुब्रमण्यन - 30 लाख रुपये
मुस्तफिजुर रहमान - 2 करोड़ रुपये
नवीन-उल-हक - 2 करोड़ रुपये
उमेश यादव - 2 करोड़ रुपये
रिशद हुसैन - 75 लाख रुपये
राघव गोयल - 30 लाख रुपये
बैलापुडी यसवंत - INR 30 लाख
रिचर्ड ग्लीसन - 75 लाख रुपये
अल्जारी जोसेफ - 2 करोड़ रुपये
ल्यूक वुड - 75 लाख रुपये
अर्पित गुलेरिया - 30 लाख रुपये
जेसन बेहरेनडोर्फ - 1.50 करोड़ रुपये
शिवम मावी - 75 लाख रुपये
नवदीप सैनी - 75 लाख रुपये
दिवेश शर्मा - 30 लाख रुपये
नमन तिवारी - 30 लाख रुपये
ओटनील बार्टमैन - 75 लाख रुपये
दिलशान मदुशंका - 75 लाख रुपये
एडम मिल्ने - 2 करोड़ रुपये
विलियम ओ'रूर्के - 1.50 करोड़ रुपये
चेतन सकारिया - 75 लाख रुपये
संदीप वारियर - 75 लाख रुपये
लांस मॉरिस - 1.25 करोड़ रुपये
ऑली स्टोन - 75 लाख रुपये
अंशुमन हुडा - 30 लाख रुपये
ब्लेसिंग मुज़ारबानी - 75 लाख रुपये
विजय कुमार - 30 रूपये लाख
काइल जैमीसन - 1.50 करोड़ रुपये
क्रिस जॉर्डन - 2 करोड़ रुपये
अविनाश सिंह - 30 लाख रुपये
प्रिंस चौधरी - 30 लाख रुपये
ऑलराउंडर: ऑलराउंडर खिलाड़ी किसी भी टीम की रीढ़ होते हैं, जो महत्वपूर्ण संतुलन प्रदान करते हैं, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम के आने से उनका महत्व कम हो गया है. शार्दुल ठाकुर को नीलामी में एक भी बोली नहीं मिली, न ही डेरिल मिशेल को, जो निस्संदेह सफेद गेंद के क्रिकेट में एक स्टार हैं.
उत्कर्ष सिंह - 30 लाख रुपये
शार्दुल ठाकुर - 2 करोड़ रुपये
डेरिल मिशेल - 2 करोड़ रुपये
मयंक डागर - 30 लाख रुपये
ऋषि धवन - 30 लाख रुपये
शिवम सिंह - 30 लाख रुपये
गस एटकिंसन - 2 करोड़ रुपये
सिकंदर रज़ा - 1.25 करोड़ रुपये
काइल मेयर्स - 1.50 करोड़ रुपये
मैथ्यू शॉर्ट - 75 लाख रुपये
इमानजोत चहल - 30 लाख रुपये
माइकल ब्रेसवेल - 1.50 करोड़ रुपये
अब्दुल बासित - 30 लाख रुपये
राज लिम्बनी - 30 लाख रुपये
शिवा सिंह - 30 लाख रुपये
ड्वेन प्रिटोरियस - 75 लाख रुपये
ब्रैंडन मैकमुलेन - 30 लाख रुपये
अतीत शेठ - 30 लाख रुपये
रोस्टन चेज़ - 75 लाख रुपये
नाथन स्मिथ - 1 करोड़ रुपये
रिपल पटेल - INR 30 लाख
संजय यादव - 30 लाख रुपये
उमंग कुमार - 30 लाख रुपये
दिग्विजय देशमुख - 30 लाख रुपये
यश डबास - 30 लाख रुपये
तनुश कोटियन - 30 लाख रुपये
ख्रीवित्सो केंस - 30 लाख रुपये
विकेटकीपर: विकेटकीपरों में जॉनी बेयरस्टो को नीलामी से खाली हाथ लौटना सबसे चौंकाने वाला है. उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। इसके अलावा एलेक्स कैरी, जोश फिलिप, केएस भरत और शै शाई होप जैसे स्टार विकेटकीपर पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई।
जॉनी बेयरस्टो - 2 करोड़ रुपये
उपेंद्र यादव - 30 लाख रुपये
शाई होप - 1.25 करोड़ रुपये
केएस भरत - 75 लाख रुपये
एलेक्स कैरी - 1 करोड़ रुपये
अवनीश अरावली - 30 लाख रुपये
हार्विक देसाई - 30 लाख रुपये
जोश फिलिप - 75 लाख रुपये
एल.आर. चेतन - 30 लाख रुपये
तेजस्वी दहिया - 30 लाख रुपये