Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) पर मुंबई में आयोजित एक कार्य्रकम के दौरान हनुमान चालीसा का जाप करने के बाद तंज कसा है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभी हमने हनुमान चालीसा का पठन किया। हनुमान चालीस हमारे मन में है. क्या कभी बालासाहेब ठाकरे ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके बेटे के राज में हनुमान चालीसा पढना राजद्रोह होगा और औरंगज़ेब की कब्र पर जाकर माथा टेकना राज्य शिष्टाचार होगा.
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस अपने बयान को लेकर यही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, अब तो हनुमान चालीसा की शुरुआत हो गई है. अब लंका का दहन होगा. मेरे साथ ये सारी वानर सेना खड़ी है। ये सब मिलकर लंका का दहन करेंगे. ये जो हालात है, ये सब तो सुधर जाएंगे लेकिन जाते-जाते कई लोग निगाहों से उतर जाएंगे.
अभी हमने हनुमान चालीसा का पठन किया। हनुमान चालीस हमारे मन में है। क्या कभी बालासाहेब ठाकरे ने सोचा होगी कि उनके बेटे के राज में हनुमान चालीसा पढना राजद्रोह होगा और औरंगज़ेब की कब्र पर जाकर माथा टेकना राज्य शिष्टाचार होगा: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस pic.twitter.com/JdHY3zsABl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2022
ANI Tweet:
अब तो हनुमान चालीसा की शुरुआत हो गई है। अब लंका का दहन होगा। मेरे साथ ये सारी वानर सेना खड़ी है। ये सब मिलकर लंका का दहन करेंगे। ये जो हालात है, ये सब तो सुधर जाएंगे लेकिन जाते-जाते कई लोग निगाहों से उतर जाएंगे: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस pic.twitter.com/4fqViaA1zJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)