ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में आज जुमे की नमाज हुई, जिसको लेकर वहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. लेकिन इस बीच वहां भीड़ काफी बढ़ गई. बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने वहां पहुंचे, हालांकि मस्जिद कमेटी ने लोगों से मस्जिद में कम संख्या में आने की अपील की थी. भीड़ जुटने के बाद मस्जिद के गेट को बंद कर दिया गया है.
इसके साथ ही वजूखाना सील होने की वजह से नमाजियों से कहा गया है कि वे घर से वजू करके आएं. भीड़ होने पर लोगों को वहां से लौटाया गया और दूसरी मस्जिद में जाने को कहा जा रहा है. इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई, जिसे 6 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया.
उत्तर प्रदेश: शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर श्रद्धालु जमा हुए।
इससे पहले आज मस्जिद कमेटी ने 'वजुखाना' सील होने के कारण लोगों से मस्जिद में कम संख्या में आने की अपील की थी। pic.twitter.com/efGk0GpTAx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)